Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Poonam Khetrapal Singh became WHO Regional Director for second time - पूनम खेत्रपाल सिंह दूसरी बार डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक बनी - Sabguru News
होम Delhi पूनम खेत्रपाल सिंह दूसरी बार डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक बनी

पूनम खेत्रपाल सिंह दूसरी बार डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक बनी

0
पूनम खेत्रपाल सिंह दूसरी बार डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक बनी
Poonam Khetrapal Singh became WHO Regional Director for second time
Poonam Khetrapal Singh became WHO Regional Director for second time
Poonam Khetrapal Singh became WHO Regional Director for second time

नयी दिल्ली । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह को लगातार दूसरी बार दक्षिण-पूर्व एशिया का क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया है।

डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी निदेशक मंडल ने रविवार को जिनेवा में एकमत से डॉ. सिंह के नाम का समर्थन किया जिन्हें क्षेत्र के 11 सदस्य देशों ने दूसरी बार नामित किया है। उनका पाँच वर्ष का कार्यकाल 01 फरवरी से शुरू होगा।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेडरॉस अधानॉम घेब्रेयसस ने उन्हें बधाई देते हुये कहा, “आपने डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक बनने वाली पहली महिला के रूप में क्षेत्र में गतिशील नेतृत्व प्रदान किया जहाँ दुनिया की आबादी का एक चौथाई हिस्सा बसने के साथ ही बीमारियों का भारी बोझ भी है। आपके नेतृत्व में क्षेत्र ने जबरदस्त प्रगति की है।”

दायित्व स्वीकार करते हुये डॉ. सिंह ने कहा, “एक बार फिर डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र का निदेशक नियुक्त होना गर्व की बात है। आपने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है वह मैं विनम्रता से स्वीकार करती हूँ।”

अपने पहले कार्यकाल में डॉ. सिंह ने क्षेत्र में संवेदनशील और जवाबदेह डब्ल्यूएचओ बनाने की ओर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने आठ प्रमुख प्राथमिकता कार्यक्रमों की पहचान की और परिणाम तथा जवाबदेही पर ध्यान केंद्रित किया, जो स्थायी और परिणामोन्मुख प्रयासों को प्रभावित करता है।