Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
poor father son suicide in bokaro city jharkhand - Sabguru News
होम Jharkhand Bokaro खलासी अपने बेटे की मांग पूरा नहीं कर पाया तो बेटे ने की आत्महत्या

खलासी अपने बेटे की मांग पूरा नहीं कर पाया तो बेटे ने की आत्महत्या

0
खलासी अपने बेटे की मांग पूरा नहीं कर पाया तो बेटे ने की आत्महत्या
poor father son suicide in bokaro city jharkhand
poor father son suicide in bokaro city jharkhand
poor father son suicide in bokaro city jharkhand

Bokaro Jharkhand : अपने आसपास की घटनाओं पर एक नजर : आधुनिकता की चपेट में आये दिनों दिन बढ़ती मार्मिक घटनाओं ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, जहां फैशन की चकाचौंध ने कई घरों के चिराग बुझ गई तथाकथित आज के युवाओं के महत्त्वकांक्षा का ही यह दुष्परिणाम है।

बोकारो जिले के बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत जारंगडीह के एक युवा ने अपनी इच्छा जाहिर की मोबाइल लेने की वो भी एंड्रॉयड जिसकी कीमत थी 20 हजार थी,बेटे की इस मांग को पूरा न करने की कीमत उन्हें पुत्र हीन बना दिया,माता पिता अपने अपने काम में व्यस्त थे, इस बीच अपने मन की मनमानी को पूरा न होते देख वह फांसी पर लटक गया, आनन-फानन में माता पिता बदहवास उसे नीचे उतार अस्पताल की ओर दौड़ पड़े,ये माता पिता का दुर्भाग्य ही था कि अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया,पुत्र शोक से वे व्यथित हो गयें,।

डाक्टर ने पुलिस को सूचना दे दी पुलिस हल्की पुछताछ के बाद अपनी अगली प्रक्रिया में जुट गए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,अभी रिपोर्ट आने में देरी है यह विडंबना ही कहिए वो युवक यानि आशीष खुद एक गाड़ी में खलासी का काम किया करता था ,उस दिन बाहर से आकर अपने पिता से मोबाइल के लिए 20हजार रुपए की मांग करने लगा,इसकदर अपनी मांग को रखना विवेकहीनता की निशानी है, भौतिकता के चपेट में आज के युवाओं ने अपनी सोच को पंगु बना दिया है जिसका दुष्परिणाम बहुत ही बुरा होता है।

इसी तरह की दूसरी घटना इसी क्षेत्र में हुई है एक नवमीं के छात्र के पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन था वो अक्सर अपने दोस्तों को दिखाया करता था इसे देख उसमें से एक लड़के को ईष्र्या होने लगी और वो इस कदर उस बच्चे का विरोधी हुआ कि उसकी हत्या तक कर डाली अभी अभी कुछ दिनों पहले सच्चाई का उद्भेदन हो पाया है।

ये उम्र भटकने की जरूर है लेकिन इस उम्र में माता पिता अपने बच्चों की मनोभाव को समझते रहे, उन्हें अपनी स्थितियों से अवगत कराते रहे ताकि इस तरह की घटना आपके हमारे आस पास न हो सके।