Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बीसूका बैठक में खुली सिरोही विधानसभा के गुणवत्ताहीन काम और घटिया मॉनीटरिंग की पोल - Sabguru News
होम Latest news बीसूका बैठक में खुली सिरोही विधानसभा के गुणवत्ताहीन काम और घटिया मॉनीटरिंग की पोल

बीसूका बैठक में खुली सिरोही विधानसभा के गुणवत्ताहीन काम और घटिया मॉनीटरिंग की पोल

0
बीसूका बैठक में खुली सिरोही विधानसभा के गुणवत्ताहीन काम और घटिया मॉनीटरिंग की पोल
सिरोही में जावाल में कई महीनो से बंद पड़ा सोलर आरओ प्लांट
सिरोही में जावाल में कई महीनो से बंद पड़ा सोलर आरओ प्लांट

सिरोही। सिरोही नगर परिषद में अनादरा चौराहे से रीको तक की सड़क का काम ही घटिया किस्म को हुआ हो ऐसा नहीं है। और भी काम हैं जो स्तरहीन हुए और उनको फॉलो अप भी नहीं दिया गया। जनता की पेयजल की महत्वपूर्ण उपकरण दो साल से खराब हैं और जिला मुख्यालय पर ऐसे अधिकारी बैठाए हुए हैं जिन्हें ये पता नहीं है ऐसा कहां कहां पर हुआ है।

बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान की अध्यक्षता में मंगलवार को आत्मा सभागार में हुई बीस सूत्री क्र्रियान्वयन समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जिले समेत सिरोही विधानसभा में गुणवत्ता हीन विकास का मुद्दा उठाया।

बैठक में पूर्व जिला प्रमुख और बीसूका के सदस्य अनाराम बोराणा ने उपाध्यक्ष को बताया कि सिरोही जिले में वर्तमान सरकार के द्वारा करीब सौ सोलर आरओ प्लांट में लगाए गए थे। इनमें से चालीस से ज्यादा खराब पड़े हैं। बोराणा द्वारा ये समस्या बताने पर जलदाय विभाग के अधिकारी ने पूछा कि कहां कहां के हैं।

इस पर बोराणा ने कहा कि आपके विभाग के अधिकारी फील्ड में हैं पता करवाइये। उन्होंने बैठक में जो नाम गिनवाए उनमें से अधिकांश सिरोही विधानसभा के थे। उन्होंने इस दौरान जावाल, मंडवारिया, बड़गांव, उथमण, रामपुरा, रोवाड़ा के अलावा पिण्डवाड़ा के झाडोली में खराब पड़े आरओ प्लांट की तरफ भी सभा का ध्यानाकर्षित करवाया।

इधर आबूरोड के प्रधान लीलाराम गरासिया ने जाम्बुड़ी के जीएसएस के दो साल पहले स्वीकृत होने के बाद भी इसका निर्माण शुरू नहीं करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने समय पर ट्रांसफॉर्मर बदलने की समस्या भी सामने रखी।

बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम को गरीबों के आर्थिक उन्नयन एवं क्षेत्र के सर्वागीण विकास के महत्वपूर्ण कार्यक्रम बताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम के लक्ष्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें।

बैठक में जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने बीसूका के अन्तर्गत आवटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्ध्यिों की जानकारी देते हुए अधिकारियों से कहा कि वे योजनाओं के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सकारात्मक सोच रखते हुए समर्पण की भावना से कार्य करें। ताकि गरीब लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का अपेक्षित लाभ मिल सके। बैठक का संचालन अतिरिक्त कलक्टर डॉ. भास्कर विश्नोई ने किया तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोद दवे ने पंचायतीराज की योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में बीसूका के जिला उपाध्यक्ष आनंद जोशी, सदस्य पूर्व विधायक रतन देवासी, गंगाबेन गरासिया, प्रधान लीलाराम गरासिया, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा पूर्व प्रधान पदमा कंवर, जीवाराम आर्य, राजेन्द्र सांखला, संध्या चौधरी, निम्बाराम, हेमलता शर्मा, अमित जोशी, नारायणसिंह भाटी, मारूफ हुसैन, पे्रमाराम देवासी, अचलसिंह बालिया ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में उपखंड अधिकारी सीमा खेतान समेत संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।