भोपाल | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल में डॉ. कैलाश नाथ काटजू अस्पताल में 100 बिस्तर के नवीन बहुमंजिला भवन के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया।
मुख्यमंत्री ने भूमि-पूजन कार्यक्रम में कहा कि गरीबों को इलाज की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होगी। उन्होंने सक्षम लोगों का आव्हान किया कि वे जरूरतमंद गरीबों को सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ दिलाने में स्व-प्रेरणा से मदद करें।वर्तमान में काटजू अस्पताल में बीस बिस्तर की सुविधा है।
अब यह स्वास्थ सुविधाओं की दृष्टि से सर्व-सुविधा संपन्न बनेगा। इसमें सुविधायुक्त लेबर रूम, ओपीडी और ऑपरेशन थीएटर होगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आम लोगों की सहूलियत के लिये ‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील’ वाहन को रवाना किया। इस वाहन में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण करने का किट भी उपलब्ध रहेगा।