Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
poorva express drilled near kanpur-पूर्वा एक्सप्रेस हादसा : दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग आंशिक रूप से चालू - Sabguru News
होम India City News पूर्वा एक्सप्रेस हादसा : दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग आंशिक रूप से चालू

पूर्वा एक्सप्रेस हादसा : दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग आंशिक रूप से चालू

0
पूर्वा एक्सप्रेस हादसा : दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग आंशिक रूप से चालू
poorva express drilled near kanpur
poorva express drilled near kanpur
poorva express drilled near kanpur

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के रूमा रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार रात दुर्घटनाग्रस्त हुई पूर्वा एक्सप्रेस के कारण बाधित रेल मार्ग आंशिक रूप से चालू कर दिया गया है।

उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित मालवीय ने बताया कि हावड़ा से दिल्ली जाने वाले ट्रैक को रेल यातायात के लिए खोल दिया गया है, हालांकि डाउन ट्रैक पर पड़ी दुर्घटना ग्रस्त बोगियों को हटाकर उखड़ चुकी रेल पटरियों को दुरुस्त करने काम युद्ध स्तर पर जारी है।

मालवीय ने बताया कि हादसे में घायल चार यात्रियों का इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में किया जा रहा है जबकि 12 अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। उन्होंने कहा अत्याधुनिक तकनीक से लैस कोचों की वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच उत्तर मध्य रेलवे के मंडलायुक्त (सुरक्षा) ए के जैन करेंगे। हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार के बारे में हालांकि उन्होंने किसी प्रकार की जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया।

गौरतलब है कि शनिवार रात करीब एक बजे कानपुर के रूमा कस्बे के निकट हावड़ा से नई दिल्ली जा रही 12303 पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

कानपुर के पास रेल हादसा, पूर्वा एक्सप्रेस बेपटरी, 20 घायल