इटारसी। सोशल मीडिया पर चर्चित और यूट्यूबर ‘बिंदास काव्या’ को मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे जंक्शन पर एक ट्रेन की बोगी से सुरक्षित उतार लिया गया है और उसके परिजनों के साथ ही औरंगाबाद पुलिस को इस संबंध में विधिवत सूचना दे दी गई है।
शासकीय रेल पुलिस भोपाल के पुलिस अधीक्षक हितेष चौधरी ने बताया कि औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से काव्या के लापता होने की सूचना औरंगाबाद पुलिस से प्राप्त हुई थी। संभावना जताई गई थी कि वह ट्रेन में सवार होकर उत्तरप्रदेश की ओर निकली है। इसके आधार पर जीआरपी पुलिस भी सक्रिय हुई और उसे शनिवार को दिन में एक ट्रेन की बाेगी से इटारसी स्टेशन पर उतार लिया गया।
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना औरंगाबाद पुलिस और काव्या के परिजनों को भी तत्काल दी गई और उसे उसके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया भी की गई। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि काव्या कथित तौर पर परिजनों से नाराज होकर अकेले ही घर से निकल गई थी।
इसके बाद से उसके परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी उसे खोजने का अनुरोध पुलिस समेत सभी से किया था। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच या कार्रवाई आदि औरंगाबाद पुलिस ही करेगी। काव्या नाबालिग बताई गई है और वह यूट्यूबर है। सोशल मीडिया पर उसके लाखों फॉलोअर हैं और वह सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहती है।