लिस्बन। पुर्तगाल के प्रतिष्ठित क्लब पोर्टाे गोलकीपर आइकेर कैसिलास को अभ्यास के दौरान ह्दयघात के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुर्तगाली क्लब ने कहा कि कैसिलास को अभ्यास सत्र के दौरान ट्रेनिंग के बाद अचानक ह्दयघात हो गया, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां आपात विभाग में उनका उपचार कराया गया। वह सर्जरी के बाद अब खतरे से बाहर हैं।
37 साल के स्पेनिश फुटबालर का क्लब के साथ मार्च में वर्ष 2019 से 2020 तक के लिये नया करार हुआ था, वह 2015 में क्लब का हिस्सा बने थे। इससे पहले बतौर गोलकीपर वह रियाल मैड्रिड के लिये 16 सत्रों में खेल चुके हैं और क्लब को पांच स्पेनिश लीग तथा तीन चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाने में मदद की।
इस सत्र में कैसिलास का प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ था। पोर्टाे पुर्तगाली प्रीमिएरा लीगा में दूसरे नंबर पर है और बेनेफिका से दो अंक पीछे है। कैसिलास के ह्दयघात से क्लब को अपना खिताब बचाने में मुश्किलें पैदा हाे सकती हैं।
कैसिलास की बीमारी के बाद साफ नहीं है कि अनुभवी गोलकीपर अपना करियर आगे जारी रखेंगे या नहीं, हालांकि यह साफ है कि वह इस सत्र में क्लब के बचे हुये मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे।