सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले में पिछले एक सप्ताह में कोविड पॉजिटिव आये 11 में से 10 पीड़ितों का उपचार जिला कोविड चिकित्सालय में आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार चल रहा है। एक पीड़ित को दुर्घटना में घायल मुम्बई के चालक को दुर्घटना में गंभीर घायल होने से उसी दिन पालनपुर रेफर कर दिया गया था। जिसकी रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव आई थी।
फिलहाल इनमें से किसी में भी आईसीएमआर द्वारा निर्धारित लक्षण प्रकट नहीं हुए हैं। इनमें सूखी खांसी, बुखार और सांस लेने में समस्या के लक्षण प्रमुख हैं।
-इतने समय तक रहता है कंटेंमेंट जोन
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने सबगुरु न्यूज को बताया कि जिन स्थान पर कोविड पॉजिटिव पीड़ित मिल रहा है वहां पर पीड़ित के उपचार से डिस्चार्ज होने के 28 दिन तक कंटेंमेंट जोन रहता है। चिकित्सालय से डिस्चार्ज होने के बाद 14 दिन तक कोरेण्टाइन रखा जाता है।
उसके बाद 14 दिन तक और कंटेंमेंट जोन रहता है। उन्होंने बताया कि जब कोई पॉजिटिव पीड़ित के मिलता है तो उसकी दो लगातार रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उन्हें डिस्चार्ज किया जाता है। आमतौर पर 5 वे दिन और 14 वे दिन ये रिपोर्ट ली जाती है।
-दसों मरीजों को लेकर ये सुखद बात
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिला कोविड चिकित्सालय में भर्ती 10 पॉजिटिव पीड़ितों के सम्बंध में ये बात राहत देने वाली है कि किसी में भी अभी तक कोविड के सिम्पटम नहीं आए हैं। ये राहत का विषय है। इससे वायरस के फैलने के मात्र एक प्रतिशत चांस रहते हैं।
पीड़ित के जीवन के लिहाज से भी ऑक्सिजन लेने में कमी के लक्षण चिंता वाले होते हैं, जिससे उनके हालत गंभीर होने की आशंका बढ़ जाती है। फिलहाल ऐसा कोई भी लक्षण किसी में भी नहीं है।
-दसवें दिन लेंगे सेम्पल
सीएमएचओ ने सबगुरु न्यूज को बताया कि पीड़ित की पहली रिपोर्ट पॉजिटीव आने के 5 से 10 दिन के बीच दूसरी सेम्पलिंग करवाये जाने के निर्देश हैं। यहां दसवें दिन लेंगे जिससे संक्रमण के फैलने या कम होने की पुख्ता पुष्टि हो सके। जिले के लिए फिलहाल राहत की बात ये है कि कल तक भेजे 179 सेम्पल नेगेटिव हैं सिर्फ आज लिए सेम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है।