अजमेर। अजमेर स्थित डाक मंडल की ओर से बुधवार से सूचना केन्द्र में डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय फिलेटली प्रदर्शनी अजयमेरू पैक्स 2019 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक आर के जैन रहे।
जैन ने विशिष्ट अतिथि राजस्थान दक्षिण संभाग के डाक निदेशक बीएल सोनल के साथ फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस मौके पर जैन ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि मंडल की यह डाक टिकट प्रदर्शनी आज की युवा पीढ़ी के लिए प्ररेणा स्रोत रहेगी क्योंकि टिकटों के माध्यम से अतीत से आज तक के संग्रहित डाक टिकट देखने को मिलेंगे।
उन्होंने इन डाक टिकटों को बहुमूल्य निधि बताते हुए कहा कि इनमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर अन्य महापुरुषों, ऐतिहासिक धरोहरों, प्रमुख धार्मिक केंद्रों, पर्यावरण संरक्षण, पशु पक्षियों को देखने एवं समझने को मिलेगा।
प्रदर्शनी में पचास फ्रेमों के अंदर डाक टिकट की ऐतिहासिक धरोहर को संजोकर प्रदर्शित किया गया है। स्थानीय डाक विभाग के वरिष्ठ अधीक्षक पीएल सोमवंशी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में ड्रॉइंग प्रतियोगिता, क्विज एवं सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी का समापन गुरुवार शाम होगा।