जम्मू -कश्मीर में 70 दिनों बाद करीब 40 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन की घंटियां बजने वाली है। जी हाँ, आज 12 बजे से पोस्टपेड मोबाइल सेवा शुरू कर ली जाएगी। राज्य सरकार ने दो दिन पहले पोस्टपेड सेवाओं पर पाबंदी हटाने का फैसला लिया था। वैसे घाटी में सभी लैंडलाइन फोन काम कर रहे हैं, जबकि कुपवाड़ा व हंदवाड़ा में मोबाइल फोन भी काम कर रहे हैं।
जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को 5 अगस्त को रद्द करने के बाद से ही कश्मीर में एहतियात के तौर पर मोबाइल फोन सेवाओं और इंटरनेट सुविधाओं को बंद कर दिया गया था। इस दौरान जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में मोबाइल फोन सेवाएं उपलब्ध थीं।
हालांकि, 20 लाख से ज्यादा प्रीपेड मोबाइल फोन और अन्य इंटरनेट सेवाएं फिलहाल बंद रहेंगी। सूत्रों का कहना है कि शुरू में केवल BSNL पोस्ट-पेड मोबाइलों पर ही मोबाइल फोन कनेक्टिविटी की अनुमति देने का फैसला किया गया था, लेकिन इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि कुछ स्थानीय लोगों के पास दूसरी कंपनियों के पोस्ट-पेड कनेक्शन है। इसके बाद सभी पोस्ट-पेड सेवाओं को बहाल करने का निर्णय लिया गया है।