नयी दिल्ली । बिजली मंत्री आर के सिंह ने लोकसभा में कहा है कि छत्तीसगढ और राजस्थान को छोड़ कर देश के सभी राज्यों में विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है।
सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि छत्तीसगढ के बस्तर और राजस्थान के धानिया इलाके में वहां की स्थानीय समस्याओं के कारण बिजली के कनेक्शन नहीं दिए जा सके हैं लेकिन शेष सभी राज्यों के हर घर में बिजली पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्यों की सूचना के अनुसार बस्तर और धानिया इलाके के अलावा कोई भी क्षेत्र बिजली की पहुंच से वंचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसाार इस साल 27 जनवरी तक2.47 करोड घरों में सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाई जा चुकी है और इस योजना के तहत शेष बचे घरों में 31 मार्च तक बिजली पहुंचाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। छत्तीसगढ तथा राजस्थान में 83 हजार 15 घरों में बिजली पहुंचाने का काम बाकी रह गया है और वहां भी बिजली पहुंचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
एक अन्य प्रश्न पर श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश तथा कुछ अन्य राज्यों में शिकायतें मिली हैं कि कुछ लोग बिजली के बिल के डर के कारण कनेक्शन नहीं लेते हैं लेकिन राज्य सरकारों को इस दिशा में जरूरी और सख्त कदम उठाने को कहा गया है।