अजमेर। इंटरनेशनल विमेंस डे के उपलक्ष्य में हुंडई मोटर इंडिया की ओर से शुक्रवार से पावर वीमेन कैंप का शुभारंभ शिवम् हुंडई के परबतपुरा स्थित वर्कशॉप पर हुआ। कैंप का इनॉग्रेशन गोवेर्मेंट स्कूल की प्रिंसिपल अरुणा गुप्ता ने रिबन काट कर किया।
अरुणा गुप्ता ने इंटरनेशनल विमेंस डे के सन्दर्भ में उपस्थित स्टाफ को सम्बोधित करते हुए बताया की महिलाओं के जीवन को बदलने के लिए शिक्षा ही सबसे कारगर उपाय है। इसके अलावा कोरोना वायरस की अवेर्नेस के बारे भी जानकारी दी।
यह कैंप शिवम् हुंडई के परबतपुरा स्थित वर्कशॉप पर 8 मार्च तक चलेगा। इस मौके पर हुंडई मोटर इंडिया की और से नार्थ जोन के जोनल हेड अनुराग कुमार विमेंस डे के उपलक्ष्य में सभी महिला स्टाफ को बधाईया दी और रीजनल मैनेजर विवेक सिंह और एरिया मैनेजर अभिषेक जुनेजा ने शिवम् हुंडई स्टाफ को कैंप के बारे में मोटीवेट किया।