Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pm modi to address rally in Ajmer says Arjun Ram Meghwal-गौरवयात्रा के समापन के मौके पर अजमेर आएंगे मोदी : अर्जुनराम मेघवाल - Sabguru News
होम Rajasthan Bikaner गौरवयात्रा के समापन के मौके पर अजमेर आएंगे मोदी : अर्जुनराम मेघवाल

गौरवयात्रा के समापन के मौके पर अजमेर आएंगे मोदी : अर्जुनराम मेघवाल

0
गौरवयात्रा के समापन के मौके पर अजमेर आएंगे मोदी : अर्जुनराम मेघवाल
Water Resource minister Arjun Ram Meghwal
Water Resource minister Arjun Ram Meghwal
Water Resource minister Arjun Ram Meghwal

बीकानेर। राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरवयात्रा के छह अक्टूबर को समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर आएंगे।

केन्द्रीय जलसंसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि गौरवयात्रा के समापन के बाद मोदी अजमेर में आमसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

जनसभा के बाद उसी दिन शाम को पार्टी की बड़ी बैठक होगी जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, सभी जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी शामिल होंगे।

इस बैठक में मुख्य रूप से 14 जिलों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बैठक में आसन्न चुनावों के मद्देनजर चुनावी रणनीति पर विस्तृत विचार विमर्श किया जाएगा।

मेघवाल ने बताया कि राजस्थान में पार्टी के 52 हजार पोलिंग बूथ होंगे। इनमें कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरक नारे ‘बूथ जीता तो चुनाव जीता’ और ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ होंगे। भारतीय जनता पार्टी चुनावी तैयारी में अन्य दलों से काफी आगे है।

मेघवाल ने कहा कि राजस्थान के पश्चिमी इलाकों के सात जिलों में पीने और सिंचाई के पानी की समस्या रहती है। इन रेगिस्तानी इलाकों में पानी पंजाब से दो नहरों के जरिए राजस्थान आता है। यह नहरें 1960 के दशक में बनाई गई थीं। उस समय की तकनीक के अनुसार नहर निर्माण में ईंटों का इस्तेमाल किया गया था।

इसकी वजह से इंदिरा गांधी नहर परियोजना के किनारे क्षतिग्रस्त हो रहे हैं इससे जगह जगह रिसाव हो रहा है। जिससे इन नहरों में पूरा पानी नहीं छोड़ा जाता। लिहाजा पानी की किल्लत को लेकर इस क्षेत्र के किसान अक्सर आंदोलन करते हैं।

रिसाव रोकने और इसके स्थाई समाधान के लिए केंद्र सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए राजस्थान और पंजाब की सरकारों की सहमति के बाद नहरों की मरम्मत के लिए दो हजार करोड़ रुपए की परियोजना बनाई और इसके लिए अपने हिस्से के 826 करोड़ रुपए मंजूर करके जारी भी कर दिए।

नहरों की मरम्मत का कार्य कोरियाई कम्पनी करेगी जो नई तकनीक का इस्तेमाल करेगी। इस तकनीक के तहत नहरबंदी की जरूरत नहीं होगी और बहते पानी में ही नहरों की मरम्मत हो जाएगी। इससे किसानों को परेशान नहीं होगी।