Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Prabhat Jha refuses to comment on me too Campaign - मी टू अभियान पर प्रभात झा का टिप्पणी करने से इंकार - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Indore मी टू अभियान पर प्रभात झा का टिप्पणी करने से इंकार

मी टू अभियान पर प्रभात झा का टिप्पणी करने से इंकार

0
मी टू अभियान पर प्रभात झा का टिप्पणी करने से इंकार
Prabhat Jha refuses to comment on me too Campaign
Prabhat Jha refuses to comment on me too Campaign
Prabhat Jha refuses to comment on me too Campaign

इंदौर । यौन शोषण के आरोपों से घिरे विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर के अपने पद से इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष प्रभात झा ने सोशल मीडिया पर जारी ‘मी टू’ अभियान पर टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया है।

झा कल यहाँ 21 अक्टूबर को इंदौर में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा के संबंध में आयोजित बैठक में शामिल होने पहुँचे थे। उन्होंने संवाददाताओं द्वारा ‘मी टू’ अभियान पर पूछे गये प्रश्न पर कहा, मेरी पार्टी के अनेक नेता इस मामले में पहले ही बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा ‘मैं इसमें नहीं जाऊंगा कि यह अभियान गलत हैं या सही है।’

झा ने विदेश राज्य मंत्री श्री अकबर के इस्तीफे पर कहा कि वे अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। उन पर लगे तमाम आरोपों की जांच होगी। संबंधित मामले में उन्होंने अदालत में मुकदमा भी दायर किया है। ऐसे में अब अदालत में ही तय होगा कि उनके खिलाफ लगाये गये आरोप सही हैं या गलत।

झा ने प्रदेश में सत्ताविरोधी रुझानों के प्रश्न पर कहा कि प्रत्येक चुनाव के बाद सत्ताविरोधी लहर जैसे शब्दों का प्रतिद्वंद्वी राजनैतिक दल उपयोग करते रहे हैं। लेकिन 15 वर्षों से प्रदेश में स्थापित भाजपा सरकार को लेकर मतदाताओं में सत्ताविरोधी रुझान जैसा कुछ नहीं है। श्री झा ने दावा किया कि कांग्रेस राज्य में जनाधार खो चुकी है।