Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) Scheme for delhi-दिल्ली में भी मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ - Sabguru News
होम Delhi दिल्ली में भी मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

दिल्ली में भी मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

0
दिल्ली में भी मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) Scheme for delhi
Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) Scheme for delhi

नई दिल्ली। दिल्‍ली में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के इच्‍छुक लाभार्थी दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड और दिल्ली विकास प्राधिकरण के आवासीय विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि दिल्ली के सन्दर्भ में, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड को दिल्ली में आवासों की मांग के सर्वेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी मिशन के अंतर्गत आवास बनाने का कोई भी प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं भेजा है।

ऐसी स्थिति में दिल्‍ली में आवास के इच्‍छुक लोग केंद्र के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय में सीधे आवेदन पत्र जमा कर रहे हैं। हालांकि इस मिशन के तहत आवेदन पत्र सीधे तौर पर स्वीकार किए जाने का कोई प्रावधान नहीं है, यद्यपि आवेदक इस मंत्रालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में आवास के लिए दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड और दिल्ली विकास प्राधिकरण के आवासीय विभाग में संपर्क किया जा सकता है। इस संबंध दोनों संस्थाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।