Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pradhan mantri matru vandana yojana workshop at suchna kendra in Ajmer-अजमेर में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत कार्यशाला आयोजित - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत कार्यशाला आयोजित

अजमेर में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत कार्यशाला आयोजित

0
अजमेर में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत कार्यशाला आयोजित
pradhan mantri matru vandana yojana workshop at suchna kendra in Ajmer
pradhan mantri matru vandana yojana workshop at suchna kendra in Ajmer
pradhan mantri matru vandana yojana workshop at suchna kendra in Ajmer

अजमेर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने कहा कि मानव के जीवन में मां का बहुत ही महत्व होता है। मां एक शिशु को जन्म देती जो कि आगे चलकर परिवार, समाज, देश के सर्वागीण विकास में भूमिका निभाता है। यदि गर्भवती एवं धात्री महिला स्वस्थ होगी तो ही नवजात शिशु की उत्पत्ती स्वस्थ होगी।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री भदेल ने सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष जिला प्रमुख वन्दना नोगिया रहीं। भदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता रखते हुऎ उनके लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरूआत की है।

प्रधानमंत्री ने उन गरीब एवं पिछडे परिवार की आर्थिक स्थितियों को ध्यान में रखा जो कि गर्भावस्था के दौरान आवश्यक पौष्टिक आहार नहीं ले पाते। इस योजना के तहत गर्भवती एवं धात्री महिला को इस समयावधि के दौरान पांच हजार रूपए नगद उसके खाते में दिए जाते हैं। इस राशि से महिलाएं आवश्यक पौष्टिक आहर क्रय कर उन्हें खा सके। इस येाजना में पैसे का महत्व नहीं है अपितु परिवार में एक गर्भवती महिला के सम्मान से है ताकि परिवार के अन्य लोग उसका सम्मान करें।

pradhan mantri matru vandana yojana workshop at suchna kendra in Ajmer
pradhan mantri matru vandana yojana workshop at suchna kendra in Ajmer

उन्होंने कहा कि देश के विकास के बारे में सोचने वाले लौह पुरूष नरेन्द्र मोदी को हम हद्य से बधाई देते हैं। उन्होंने मां की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं बताया कि विषम परिस्थति में अपने बच्चे को श्रेष्ठ बनाने की भूमिका बनाती है। हम सभी को इस येाजना का अधिक-अधिक प्रचार-प्रसार कर लाभान्वित वर्ग को जोडने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित विभागीय अधिकारियों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा-सहयोगिनी को सम्बोधित करते हुए कहा कि योजना के तहत केन्द्र पर आने वाली महिलाओं को पंजीकृत कर उन्हें लाभान्वित करें।

जिला प्रमुख वन्दना नोगिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर समाज, हर वर्ग की तरक्की के लिए योजनाएं बनाई हैं। हम सभी को योजना का अधिक-अधिक लाभ लक्षि्त समूहों को पहुंचाना चाहिए। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए डॉं.अनुपमा टेलर, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग अजमेर ने कहा कि इस योजना के तहत अजमेर जिला राजस्थान में तृतीय स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एवं आशा-सहयोगिनी मिलकर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को इस योजना से जोड़कर आर्थिक सम्बल प्रधान करेंगे।

कार्यशाला के दौरान संतोष भटनागर, शारदा शर्मा, संताेष देवी एवं मनीष जैन, जिला परियोजना समन्वयक को सम्मानित किया गया। नितेश यादव बाल विकास परियेाजना अधिकारी अजमेर शहर एवं महिला पर्यवेक्षक आशा माथुर, रिजा बंशीवाल, दुर्गेश शर्मा को प्रथम एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान इस येाजना के जिले में संचालन हेतु एवं लाभान्वितों को अधिक-अधिक जोड़ने हेतु दिया गया।

इससे पूर्व कार्यशाला में मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रवज्जलन किया गया। कार्यशाला में जिला परिषद के सीईओ अरूण गर्ग एवं अतिरिक्त कलक्टर प्रथम एमएल नेहरा, उपखण्ड अधिकारी अंजलि राजोरियां, आईएएस प्रशिक्षु तेजस्वनी राणा, बाल विकास परियेाजना अधिकारीगण, महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा-सहयोगिनी उपस्थित थी। कार्यशाला का संचालन नताशा जिला समन्वयक राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम अजमेर ने किया।