रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के ओपी जिंदल स्कूल की छात्रा प्रगति सत्पथी ने सीबीएसई 10 वी की परीक्षा में देश में तीसरा और छत्तीसगढ़ में पहला स्थान प्राप्त अर्जित है। प्रगति को 500 में से 497 अंक मिले है।
रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक के रहने वाले सतपथी दम्पत्ति की होनहार बेटी शहर के ओपी जिंदल स्कूल की 10वीं की छात्रा प्रगति सत्पथी शुरू से ही मेघावी छात्रा रही है।उसके देश में तीसरा स्थान प्राप्त करने के बाद स्कूल और परिवार में खुशी छा गई है।प्रगति सत्पथी न्यूरो सर्जन बनना चाहती है और वह अभी से इसकी तैयारी में लगी हुई हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रगति सत्पथी द्वारा 500 में 497 अंक हासिल कर अखिल भारतीय प्रावीण्य सूची में तीसरे स्थान पर जगह बनाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अनेक विद्यार्थियों ने अच्छी सफलता पायी है। उन्होंने परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।