Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Prahlad Joshi meet Sonia Gandhi before beginning of first session of Parliament - प्रह्लाद जोशी ने संसद के प्रथम सत्र की शुरुआत से पहले सोनिया गाँधी से मुलाकात की - Sabguru News
होम Delhi प्रह्लाद जोशी ने संसद के प्रथम सत्र की शुरुआत से पहले सोनिया गाँधी से मुलाकात की

प्रह्लाद जोशी ने संसद के प्रथम सत्र की शुरुआत से पहले सोनिया गाँधी से मुलाकात की

0
प्रह्लाद जोशी ने संसद के प्रथम सत्र की शुरुआत से पहले सोनिया गाँधी से मुलाकात की
Prahlad Joshi meet Sonia Gandhi before beginning of first session of Parliament
Prahlad Joshi meet Sonia Gandhi before beginning of first session of Parliament
Prahlad Joshi meet Sonia Gandhi before beginning of first session of Parliament

नयी दिल्ली । मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में संसद के प्रथम सत्र की शुरुआत से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी तथा दो अन्य मंत्रियों ने शुक्रवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की नेता सोनिया गाँधी से मुलाकात कर सदन के सुचारू संचालन में उनसे सहयोग की माँग की।

जोशी के साथ ही संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी गाँधी के आवास 10 जनपथ जाकर उनसे मुलाकात की। तोमर को पिछली सरकार में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के निधन के बाद इस मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

कांग्रेस संसदीय दल की नेता के साथ करीब 15 मिनट चली बैठक के बाद केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि संसद के सुचारू संचालन में सहयोग की माँग को लेकर सत्ता पक्ष के लोग विभिन्न दलों के नेताओं से मिल रहे हैं। गाँधी से भी इसी सिलसिले में मुलाकात की गई है। सूत्रों के अनुसार, जोशी ने ईद के दिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलामनबी आजाद तथा द्रविड मुन्नेत्र कषगम के वरिष्ठ नेता टी.आर. बालू से भी अलग-अलग मुलाकात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक में 17वीं लोकसभा का प्रथम सत्र 17 जून से शुरू करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। संसद का मानसून सत्र 26 जुलाई तक चलेगा जिसमें करीब 30 बैठकें आयोजित की जायेंगी।