नयी दिल्ली । पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कार्यभार संभालने से पहले ही मंत्रालय में फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के इरादे का इजहार किया है।
पटेल के मंगलवार दोपहर कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर अधिकारियों ने होटल सम्राट से महंगा जलपान मंगाने का निर्णय लिया था। जब पटेल को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने अधिकारियों को जलपान में चाय एवं बिस्कुट की व्यवस्था करने को कहा और महंगा जलपान मंगाने के निर्णय को खारिज कर दिया।
पटेल ने परिवहन भवन स्थित पर्यटन मंत्रालय में दोपहर 12 बजे कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक में भी इसी इरादे का इजहार किया। इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में पटेल ने कहा कि वह भारत की संस्कृति पर आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे।
कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर पटेल की पत्नी और दोनों बेटियां भी आयीं थीं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल अपना दल (सोनेलाल) की नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री पटेल को शुभकामनाएं देने पहुंचीं थीं।