सबगुरु न्यूज-सिरोही। मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध चिकित्सालय के महिला परिसर में लगा प्रसूता की मौत के बाद प्रजापत समाज का भाजपा द्वारा समर्थित धरना रविवार शाम को समाप्त हो गया। चिकित्सालय के पीएमओ अश्विन कुमार मौर्या व अन्य अधिकारियो के साथ बात के बाद शाम को धरना उठा लिया गया।
जिला मुख्यालय पर चिकित्सालय परिसर में कथित चिकित्सकीय लापरवाही से बारेवड़ा निवासी एक प्रसूता की मौत होआ गई। इसके बाद प्रजापत समाज ने सातः सूत्री मांगों के साथ शनिवार आए धरना शुरू कर दिया। इसे भाजपा ने समर्थन दिया।
जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीपसिंह मंडानी व नारायण देवासी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष, अनिल प्रजापत, कमलेश दवे, अरुण ओझा आदि ने धरना स्थल पर पहुंचकर इस धरने के प्रति अपना समर्थन जताया।
शनिवार रात व रविवार सुबह की वार्ता के बाद रविवार शाम को पीएमओ व अन्य अधिकरियो ने धरनार्थियों को बताया कि कौन कौन सी मांगों ओर उन्होंने कारवाई कर दी है।
उन्होंने बताया कि जांच और एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही कथित दोषी चिकित्सकों के खिलाफ़ कार्रवाई की जा सकेगी। मृतका के बच्चे के लिए सम्भावित सहायता के लिए उच्च प्रशासन को लिख दिया गया है। उन्होंने ने इस प्रकरण से जुड़े हर कानूनी पहलू के बारे में धरनार्थियों को स्पष्ट बता दिया। इस पर धरनार्थियों ने समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करने के आश्वासन पर धरना उठा लिया गया।
दोपहर को रास्ता जाम करने की कोशिश के बाद यहाँ पर अच्छी खासी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। शांतिपूर्ण धरने के आश्वासन के कारण इससे पहले यहां न्यूनतम पुलिस कर्मी तैनात किए हुए थे। लेकिन, जिस तरह से दोपहर को चिकित्सालय के सामने की सड़क को एकाएक जाम करने की कोशिश की गई उसके बाद धरनार्थियों और प्रशासन के बीच का विश्वास टूटने से पुलिस की अच्छी खासी संख्या तैनात कर दी गई। शाम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष में व्हाट्स एप के माध्यम से सन्देश भेजकर धरने को भाजपा का समर्थन होने की पुष्टि की।