जयपुर। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राजस्थान की सभी 25 तथा देशभर में 300 से अधिक लोकसभा सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा है कि राष्ट्रविरोधी लोगों के साथ खड़े होने के कारण कांग्रेस जनता की नजरों से उतर गई है।
जावड़ेकर ने बताया कि भाजपा इस बार 300 से ज्यादा सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे के कारण मोदी सबके दिलों की पसंद हैं। जबकि कांग्रेस ‘जंग चलेगी भारत की बर्बादी तक’ के नारे लगाने वालों के साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। मोदी के सत्ता मे आने के बाद यह पहला लोकसभा चुनाव है तथा आगे भी लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब सिमटती जा रही है, इसलिए उसे लगता है कि लोकतंत्र खतरे में हैं।
हिन्दू राष्ट्रवाद के बारे में पूछे प्रश्न पर उन्होंने कहा कि भारत माता की जय बोलने से कांग्रेस को किसी ने नहीं रोका, लेकिन यह पार्टी इससे बचना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया तथा बिजली, गैस, चूल्हा, शौचालय बनाने आदि विकास योजनाओं का सभी धर्मों के लोगों ने लाभ उठाया है।
कांग्रेस शासन में सिफारिश से मिलने वाली योजनाओं को खत्म करने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की पारदर्शिता के कारण पेट्रोल पम्प, स्पेक्ट्रम और खदानों के आवंटन में सिफारिशी प्रणाली खत्म कर दी गई है।
राम मंदिर के बारे में पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वहां पूजा हो रही है। अब भव्य मंदिर बनाना शेष है जिसके लिए पार्टी प्रयासरत है।
प्रधानमंत्री के दावेदार नेताओं में नरेंद्र मोदी को सबसे बेहतर बताते हुए जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी सहित जितने भी नेता प्रधानमंत्री की दावेदारी जता रहे हैं, उनमें मोदी सबसे ऊंचे दिखाई देते हैं। जनता जानती है कि देश किसके नेतृत्व में सुरक्षित है।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कई भाजपा नेताओं के पाला बदलने के बारे में जावड़ेकर ने कहा कि इस प्रदेश में नेताओं के पाला बदलने की प्रक्रिया चलती रहती है।