जयपुर। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मीडिया के माध्यम से गांव गांव एवं ढ़ाणी-ढ़ाणी में अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।
जावड़ेकर ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रदेश मीडिया टीम एवं 7 सम्भागों के मीडिया प्रभारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचनी चाहिए ताकि जनता का रुख भाजपा की ओर बढ़े। बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और मीडिया टीम के सदस्य केके शर्मा ने भी सम्बोधित किया।
सुंधाशु त्रिवेदी ने बैठक में आए प्रतिनिधियों को मीडिया मंत्र देते हुए कहा कि पत्रकारिता में शब्द, भाषा और शैली का बड़ा महत्व है और बोलने के लिए बुद्धि एवं चुप रहने के लिए विवेक की आवश्यकता होती है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने आगामी विधानसभा चुनावों हेतु मीडिया टीम के सभी सदस्यों को कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा कार्याे का बंटवारा किया। इस अवसर पर मीडिया सम्पर्क प्रमुख आनन्द शर्मा, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी नीरज जैन उपस्थित रहे।