Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Prakash Javadekar slams opposition leaders who have raised doubts over the functioning of EVMs-भाजपा और राजग बढ़ रहे हैं ऐतिहासिक जीत की तरफ : प्रकाश जावड़ेकर - Sabguru News
होम Headlines भाजपा और राजग बढ़ रहे हैं ऐतिहासिक जीत की तरफ : प्रकाश जावड़ेकर

भाजपा और राजग बढ़ रहे हैं ऐतिहासिक जीत की तरफ : प्रकाश जावड़ेकर

0
भाजपा और राजग बढ़ रहे हैं ऐतिहासिक जीत की तरफ : प्रकाश जावड़ेकर
Prakash Javadekar slams opposition leaders who have raised doubts over the functioning of EVMs
Prakash Javadekar slams opposition leaders who have raised doubts over the functioning of EVMs

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रभारी एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दावा किया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में सत्ता पक्ष में लहर के कारण भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन मिलकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।

जावड़ेकर ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि लोकसभा का तीसरा चरण पूरा हो चुका है और तीन सौ से अधिक सीटों पर चुनाव सम्पन्न हो गया। अब भाजपा और मजबूत नजर आने लगी है, उन्हें विश्वास है कि हम ऐतिहासिक जीत की और चल रहे है तथा भाजपा और राजग मिलकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि इसका कारण चुनाव में पहली बार सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में लहर चल रही है।

उन्होंने कहा कि इसका दूसरा कारण यह है कि इस बार तीसरे चरण तक हुए चुनाव में गत 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में पांच-छह प्रतिशत मत कम पड़े हैं और ये मत विपक्ष का कम हुआ है। कांग्रेस के परम्परागत वोट कम हुए है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने विपक्ष की नकारात्मक सोच एवं राजनीति के खिलाफ वोट किया है।

उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मजबूत करने, देश की सुरक्षा एवं प्रगति के लिए लोग मत कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सकारात्मक सोच तथा विपक्ष की नकारात्मक सोच पर प्रहार के लिए वोट किया गया है। इसलिए इस बार जो वोट कम हुए है वह विपक्ष के हुए है और विपक्ष चुनाव हार रहे है।

उन्होंने कहा कि लोगों में मोदी के प्रति विश्वास है और मोदी की विश्वसनीयता है, इसी कारण उन्हें वोट मिल रहे है। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके पास गठबंधन और सिद्धांत नहीं है, इस कारण वह कई जगह गठबंधन नहीं कर पाई। विपक्ष मोदी विरोध के कारण राजनीति करना चाह रहे है, जिसे जनता ने अस्वीकार कर दिया और वह मोदी के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि इसी कारण ऐतिहासिक विजय की तरफ बढ़ रहे है और देश में फिर राजग की सरकार बनने जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष लहर के कारण इस बार वोट घटना भी भाजपा के पक्ष में हो गया है। उन्होंने कहा कि जनता सत्ताधारी पार्टी पक्ष में विश्वास का मत डाल रही है।

उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भी भाजपा और राजग सभी पच्चीस सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि पहले ऐसा माना जाता था कि विधानसभा जीतने वाली पार्टी बीस सीटें जीतती है लेकिन सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में लहर चलने के कारण राजस्थान में भी वे सभी 25 सीटें जीतेंगे।

जावड़ेकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान दुनियां में आतंकवाद का केन्द्र बना हुआ है और कांग्रेस मोदी के खिलाफ तो रोज बोल रही है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कुछ नहीं बोल रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जब हारने लगता है तो वह इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को दोष देने लगता है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन 2004 एवं 2009 में ईवीएम के कारण ही सत्ता में आया। पिछले दिनों राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में कांग्रेस ईवीएम के जरिए ही सत्ता में आई। उन्होंने कहा कि वे जीते है तो ईवीएम अच्छी है, अगर हारे है तो बुरी है। उन्होंने कहा कि पराजय की स्थिति क्यों बनी, इस पर चिंतन करना चाहिए।

इस अवसर पर प्रकाश जावड़ेकर ने भरतपुर जिले के निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने वाले नेता गिरधारी लाल तिवाड़ी को माला पहनाकर भाजपा में शामिल किया।