Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pramod sawant takes oath as goa chief minister at 2 am ceremony-प्रमोद सावंत बने गोवा के मुख्यमंत्री, देर रात हुआ शपथग्रहण - Sabguru News
होम Breaking प्रमोद सावंत बने गोवा के मुख्यमंत्री, देर रात हुआ शपथग्रहण

प्रमोद सावंत बने गोवा के मुख्यमंत्री, देर रात हुआ शपथग्रहण

0
प्रमोद सावंत बने गोवा के मुख्यमंत्री, देर रात हुआ शपथग्रहण
pramod sawant takes oath as goa chief minister at 2 am ceremony
pramod sawant takes oath as goa chief minister at 2 am ceremony

पणजी। गोवा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रमोद सावंत ने सोमवार की देर रात मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने डोना पौला स्थित राजभवन में डॉ. सावंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। डॉ. सावंत ने कोंकणी में शपथग्रहण की। डॉ. सावंत ने कैंसर से जूझ रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 17 मार्च को निधन होने के बाद यह पद संभाला है।

शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डॉ. सावंत के मंत्रिमंडलीय सहयोगी, विधायक एवं अन्य गणमान्यजन मौजूद थे। डॉ. सावंत बिचोलिम विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। वह मार्च 2017 में उस समय प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए, जब मनोहर पर्रिकर की अगुवाई में राज्य में भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन सरकार का गठन किया गया। पर्रिकर की लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया, जिसके बाद सोमवार को डॉ. सावंत नए मुख्यमंत्री बने।

इससे पहले भाजपा नेताओं ने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए डॉ. सावंत के नाम का प्रस्ताव रखा था। पैंतालिस वर्षीय डॉ. सावंत महाराष्ट्र में कोल्हापुर स्थित गंगा एजूकेशन सोसायटी के आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय से आयुर्वेद मेडीसिन एंड सर्जरी में स्नातक तथा पुणे के तिलक महाराष्ट्र यूनीवर्सिटी से मास्टर ऑफ सोशल वर्क में स्नातकोत्तर उपाधि हासिल की थी। उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत रसायनशास्त्र की शिक्षक और गोवा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष है।

सावंत ने दोस्तों-समर्थकों से की गुलदस्ता नहीं देने की अपील

गोवा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने मंगलवार को अपने दोस्तों और समर्थकों से गुलदस्ता नहीं देने की अपील करते हुए उनसे इसके बदले शुभकामनाएं और समर्थन मांगा है। डॉ. सावंत ने ‘फेसबुक पोस्ट’ में कहा कि मैंने अपने आदर्श और मार्गदर्शक मनोहर भाई के प्रति अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया है।

राज्य में शोक अब भी जारी है लिहाजा मैं अपने परिवार, दोस्तों और कार्यकर्ताओं से गुलदस्ता और ग्रीटिंग्स नहीं देने की अपील करता हूं। मुझे सुशासन के लिए प्रतिबद्धता की महान विरासत को आगे ले जाने के वास्ते आप सभी की शुभकामनाओं और समर्थन की जरूरत है। जय हिंद।