पणजी। गाेवा में सोमवार देर रात विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण के साथ ही 11 नए कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली।
राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने शहर के पास डोना पॉला स्थित राजभवन में डॉ. सावंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर 11 नए मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई जिनमें विधायक सुदीन धवलीकर, विजय सरदेसाई, बाबू अजगांवकर, रोहण खोंटे, गोविंद गौड़े, विनोद पालयेकर, जयेश सलगांवकर, मौवीन गोडिन्हो, विश्वजीत राणे, मिलिंद नाईक और नीलेश काबरेल शामिल हैं।
मंत्रियों के बीच अब तक मंत्रालयों का वितरण नहीं किया गया है लेकिन धवलीकर और सरदेसाई को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं और गठबंधन सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी तथा गोवा फॉरवर्ड पार्टी के बीच सोमवार पूरे दिन चली चर्चा और बैठकों के बाद मध्यरात्रि के बाद डाॅ. सावंत और 11 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
सूचना एवं प्रचार विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह कल रात 11 बजे होना था लेकिन इसमें लगभग तीन घंटे की देरी हो गई और यह देर रात दो बजे हुआ।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल मुंबई में रहें। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पार्टी महासचिव बीएल संतोष 17 मार्च को ही यहां पहुंच गए तथा कई बैठकें की। उन्होंने एमजीपी और जीएफपी का समर्थन भी हासिल कर लिया।
दोनों दलों के तीन-तीन विधायक हैं और उनके समर्थन के बिना सरकार बनाए रखना संभव नहीं है क्योंकि भाजपा के पास 36 सदस्यीय विधानसभा में केवल 12 विधायक हैं।
गौरतलब है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक, विद्युत मंत्री नीलेश काबरेल और भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख एवं राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर भी मुख्यमंत्री पद के लिए होड़ में थे लेकिन डॉ. सावंत ने सबको पीछे छोड़ दिया।