देसूरी। पाली जिले में देसूरी के कोट सोलंकियान ग्राम स्थित हरचंद पीर धूणी में श्री अलख जी महाराज एवं बाबा रामदेव जी मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार को ध्वजारोहण, कलश चढ़ावा व महाप्रसादी के साथ संपन्न हुआ।
पीर गुलाबदास महाराज, मलसा बावडी के रामेश्वरानन्दजी महाराज सहित कई साधु संतों के सान्निध्य में आयोजित इस महोत्सव के तहत सोमवार सुबह ध्वजारोहण व कलश चढ़ावा किया। इस दिन सुबह 11 बजे से महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में मेघवाल समाज के हजारों श्रद्धालु उमड़े और ढोल-बाजों के साथ महोत्सव को जयकारों से गूंजा दिया।
महोत्सव के दौरान आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री एवं श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के सरंक्षक अचलाराम मेघवाल ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के साथ सामाजिक सुधार का कार्यक्रम भी निरन्तर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पीढ़ी से जितना हो सकता था, समाज सुधार का काम किया और जिंदा रहने तक करने करते रहेंगे। लेकिन अब नई पीढ़ी को आगे आकर सामाजिक सुधार को गति देनी चाहिए।
महोत्सव आयोजन समिति ने पूर्व मंत्री मेघवाल, पूर्व विधायक पोकरलाल परिहार, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोतीलाल परिहार, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोद पाल सिंह मेघवाल, सरपंच सन्तोष शंकरलाल गुजरिया, पूर्व सरपंच भूपेंद्रसिंह सोलंकी आदि का माला-साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान बोलीदाता, चढ़ावे, व्यवस्थाओं के लाभार्थी, पंचगण मौजूद थे।
इससे पूर्व रविवार को भजन संध्या आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। संचालन एंकर खरताराम सोलंकी ने किया। गर्मी के बावजूद महोत्सव में मंदिर से जुड़े कोट सोलंकियान सहित मारवाड़ व मेवाड़ के मेघवाल समाज के हजारों लोग पहुंचे। इस दौरान व्यवस्थाए बनाने के लिए स्वयंसेवक व माकूल पुलिस बन्दोबस्त था।