पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने राजनीति में नई पारी शुरू करने में जुटे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को एक व्यापारी और भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताया और कहा कि उन्हें उनकी पार्टी ने किसी तरह का कोई ऑफर नहीं दिया है बल्कि उन्होंने खुद मुख्यमंत्री से मिलकर जदयू में आने की इच्छा जाहिर की थी।
सिंह ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रशांत किशोर के बारे में उन्होंने पहले भी कहा है कि वह राजनीतिक व्यक्ति नहीं बल्कि एक व्यापारी हैं और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग करते हैं। उन्होंने कहा कि किशोर का यह दावा कि उन्हें जदयू में शामिल होने का ऑफर मिला है यह भी उनकी मार्केटिंग का हिस्सा है। वास्तविकता यह है कि किशोर खुद जदयू में आने के इच्छुक थे और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इसपर मुख्यमंत्री ने उन्हें पहले उनसे (ललन सिंह) से मिलने को कहा था। इसके बाद किशोर दिल्ली में उनसे मिले भी थे। करीब डेढ़ घंटे की इस मुलाकात के दौरान उन्होंने उनसे कहा था कि दल के अनुशासन के अंदर रहकर उन्हें काम करना होगा और भले ही किसी मुद्दे पर सबकी व्यक्तिगत राय होगी लेकिन दल का जो भी अंतिम निर्णय होगा, वह सभी को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने उनसे कहा कि यदि वह इन दो शर्तों को मानने को तैयार हैं तो वे पार्टी के अंदर काम कर सकते हैं।