भुवनेश्वर। ओडिशा में एक सबसे दुखद घटना सामने आयी है जहां प्रसिद्ध मूर्तिकार, पद्म विभूषण सम्मानित रघुनाथ मोहपात्रा और उनके बेटे प्रशांत मोहपात्रा के निधन के बाद कोरोनो वायरस के संक्रमण से गुरुवार को उनके बड़े बेटे जसबंत मोहपात्रा की भी जान चली गई।
मोहपात्रा और उनके दोनों बेटे कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 22 अप्रैल को एम्स भुवनेश्वर में भर्ती हुए थे। मोहपात्रा जो भाजपा के राज्यसभा सांसद भी थे। उन्हाेंने कोरोना से जंग में जूझने के बाद नौ मई को दम तोड़ दिया और उनकी मृत्यु के दस दिन बाद उनके सबसे छोटे बेटे प्रसिद्ध क्रिकेटर, ओडिशा रणजी टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मैच रेफरी प्रशांत मोहपात्रा (47) भी 19 मई को कोरोना से हार गए।
प्रशांत मोहपात्रा के निधन के एक दिन बाद उनके बड़े भाई जसबंत मोहपात्रा (52) की भी काेरोना संक्रमण से मौत हो गई। पिछले 12 दिनों के अंदर उनके परिवार में यह तीसरी मौत थी। सूत्रों ने कहा कि जसबंत की तबियत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें कल एम्स से एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उनको बचाया नहीं जा सका।