Prasthanam Movie Review बॉलीवुड के संजू बाबा यानि संजय दत्त की फिल्म “Prasthanam” आज सिनेमाघरों पर रिलीज़ हो गई है। फिल्म ‘प्रस्थानम’ में संजय दत्त ने एक बार फिर अपनी दमदार से बांधा समां है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिएक्शन देखने को नहीं मिल रहे है। तो चलिए जानते है Review
कलाकार – संजय दत्त, अली फज़ल, जैकी श्रॉफ, अमायरा दस्तूर, चंकी पांडे, मनीषा कोईराला
निर्देशक – देवा कट्ट
फिल्म टाइप – ड्रामा, क्राइम और एक्शन
समय – 2 घंटा 21 मिनट
रेटिंग – 3 स्टार
Film Prasthanam Movie Story
फिल्म की कहानी एक राजनीति जैसी है। MLA बलदेव प्रताप सिंह (संजय दत्त) और उनके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई और यहां बल्लीपुर के बलदेव सिंह को अपने सौतेले बेटे आयुष (अली फजल) का पूरा समर्थन हासिल है। आयुष को ही राजनीतिक वारिस माना जाता है क्योंकि उसका सौतेला भाई विवान (सत्यजीत दुबे) बेहद बिगड़ैल स्वभाव का और हिंसक लड़का है। इसे में फिर परिवार की राजनीतिक में उथल-पुथल हो जाती है। फिल्म की आगे की कहानी जानने के लिए आपको नजदीकी सिनेमाघरों में जाना होगा।