जयपुर। राजस्थान के परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि थानागाजी में सामुहिक दुष्कर्म के आरोपियों को इतनी सख्त सजा मिलेगी कि वे जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता खाचरियावास ने आज यहां कहा कि राज्य में अपराधियों के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाकर अपराधियों को जेलों में ठूंसा जाएगा। समाज विरोधी विकृत मानसिकता के समाज कंटक इस तरह का कृत्य करें, ऐसे में जनता को भी आगे बढ़कर तुरन्त पुलिस को सूचना देनी चाहिए और लोगों को भी सामने आकर ऐसे दरिन्दों को जबाव देना होगा।
उन्होंने कहा कि थानागाजी की घटना बहुत ही गंभीर और मानवीय मूल्यों को हिला देने वाली है। ऐसे में राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों को सरकार द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अपराधी किस्म के लोग जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं, समाज में लोगों को परेशान करते हैं, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियो की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे प्रकरण में जिम्मेदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करें, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को भी समझ लेना चाहिए कि लापरवाही के लिए उन पर कार्रवाई की जाएगी।