जयपुर । राजस्थान में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने खराब सड़कों के लिए पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात कर प्रदेश में सड़कों के हालात सुधारे जायेंगे।
खाचरियावास ने आज सचिवालय के मुख्य भवन में अपना पदभार संभालने के बाद मीडिया से कहा कि प्रदेश में सड़के खराब हैं और पिछली भाजपा सरकार ने पांच वर्ष में इस पर कोई ध्यान नहीं दिया इस कारण जगह जगह सड़कों पर गड्डे बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह मोदी एवं गडकरी एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर जितना हो सकता हैं उतने प्रयास सड़कों के सुधार के लिए किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि वह राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) भी जायेंगे और उसके कर्मचारियों से बात करेंगे। इसी तरह उनकी कांग्रेस सरकार जनता के बीच जाकर सबसे खुलकर बात करेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी। उन्होंने उनका खुला दरबार होगा और सरकार और प्रशासन लोगों के बीच जाकर उनसे बात करेगी तथा किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं होगा।