जयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर मामले में मोदी सरकार पर हिन्दुओं के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में मंदिर नहीं बनाने वालाें को सबक सिखाया जाएगा।
तोगड़िया ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल ही के साक्षात्कार से यह साबित हो गया है कि चुनाव में उन्होंने झूठें वादे कर सत्ता हासिल की थी। मोदी चुनाव में किये अपने सभी वादों से पलट गए हैं।
उन्होंने कहा कि पालनपुर में वर्ष 1989 में हुई बैठक में भाजपा ने कहा था कि संसद में पूर्ण बहुमत मिला तो सोमनाथ की तर्ज पर मंदिर बनाया जाएगा। इसके बाद रथ यात्रा निकाली गई बाबरी मस्जिद गिरी तथा 2002 में राम सेवक जलाकर मार दिए गए लेकिन मंदिर नहीं बना।
उन्होंने कहा कि मोदी राज में हजारों किसानों ने कर्ज के कारण आत्महत्या की, फसल बीमा के नाम पर बीमा कम्पनियों की तिजोरियां भरी गई। यहीं हाल उनके गुजरात के मुख्यमंत्री काल में हुआ तथा अब जनता को फिर गुमराह करने में लगे हुए हैं। बिजली, गैस, पेट्रोल आदि सब महंगे हो गए तथा पाकिस्तान काे भी काबू नहीं किया जा सका। चीन भी आंखें दिखाने लगा है।