Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pre-booking of the Redmi K20 series only Rs 855 - Sabguru News
होम Business आज करा सकते है रेडमी K20 सीरीज की प्री-बुकिंग, देने होंगे सिर्फ 855 रुपए

आज करा सकते है रेडमी K20 सीरीज की प्री-बुकिंग, देने होंगे सिर्फ 855 रुपए

0
आज करा सकते है रेडमी K20 सीरीज की प्री-बुकिंग, देने होंगे सिर्फ 855 रुपए
Pre-booking of the Redmi K20 series can be given today, only Rs 855
Pre-booking of the Redmi K20 series can be given today, only Rs 855
Pre-booking of the Redmi K20 series can be given today, only Rs 855

Redmi K20 स्मार्टफोन | जो लोग Redmi K20 स्मार्टफोन खरीदने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, कंपनी आज से फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे अल्फा सेल नाम दिया है। यह सेल फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम पर आज 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक फोन को सिर्फ 855 रुपए में बुक कर सकता है। Redmi K20 और Redmi K20 Pro अल्फा सेल 17 जुलाई को होगी, उसी दिन, K20 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए जा रहे हैं। Xiaomi Redmi K20 सीरीज अल्फा सेल के लिए एक्सेस पास की बिक्री आज से फ्लिपकार्ट और Mi.com के माध्यम से शुरू करेगा।

अल्फा सेल में एक कूपन जेनरेट होगा। इसी कूपन की मदद से यूज़र्स आम सेल में अपने लिए एक हैंडसेट खरीद पाएंगे। अगर आप उस कूपन को इस्तेमाल में नहीं लाते हैं तो वह राशि वापस लौटा दी जाएगी। रेडमी के20 और रेडमी के20 की अल्फा सेल में हिस्सा लेने वाले यूज़र्स को निश्चित तौर पर अपनी पसंद का हैंडसेट मिलेगा।

Redmi K20 Pro के स्पेसिफिकेशन-
डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत है। Redmi K20 Pro स्मार्टफोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

रेडमी के20 प्रो में 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें ऐड्रेनो 640 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम है। अब बात कैमरा सेटअप की। Redmi ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

रेडमी के20 प्रो में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।

फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 256 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.7×74.3×8.8 मिलीमीटर और वज़न 191 ग्राम है।

रेडमी के20 का डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन लगभग रेडमी के20 प्रो से मिलते-जुलते हैं। लेकिन रेडमी के20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रेडमी के20 के तीन वेरिएंट हैं, 6 जीबी रैम/64 जीबी, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। यह फोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।