अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित ऐतिहासिक आनासागर झील के गुरुवार को मानसून पूर्व दो गेट खोलकर पानी निकासी का काम शुरू कर दिया गया।
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता आनंद त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर मानसून सत्र के दौरान पानी की संभावित आवक को देखते हुए वर्तमान 13 फीट के जलस्तर से 11 फीट लाने के उद्देश्य से गेट नंबर दो एवं तीन को खोलकर आनासागर झील की चादर चलाई गई है।
उन्होंने बताया कि यह चादर धीरे धीरे पानी की निकासी करते हुए लगभग बीस दिन तक चलेगी जब तक कि आनासागर का जलस्तर 11 फीट तक नहीं पहुंच जाता।
उल्लेखनीय है कि आनासागर यूं तो नगर निगम के अधीन है लेकिन बरसात के दिनों में पानी निकासी का दायित्व सिंचाई विभाग के जिम्मे है इसलिए गुरुवार से उक्त पानी निकासी का काम सिंचाई विभाग द्वारा किया गया।