लंदन। सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने ब्रिटेन से सीरिया गयी 15 साल की लड़की शमीमा बेगम गर्भवती होने के बाद लंदन लौटना चाहती है।
शमीमा बेगम के वकील मुहम्मद अकुंजी ने एक बयान में बताया कि उनकी मुवक्किल अब 19 वर्ष की हो गयी है। उसने एक लड़के को जन्म दिया है। मां-बेटे का स्वास्थ्य ठीक हैं। शमीमा बेगम ने ‘सीएनएन मीडिया’ से कहा कि मैं आईएस की गतिविधियों के बारे में अवगत थी और मुझे कोई आपत्ति नहीं थी। मैं लंदन छोड़ने के बाद धार्मिक होती गई। मैं केवल गृहिणी थी, मैंने कभी कोई खतरनाक काम नहीं किया और न ही मैंने कभी किसी को सीरिया आने के लिए उकसाया।
शमीमा बेगम ने कहा कि लोगों को उसके लिए सहानुभूति व्यक्त करनी चाहिए क्योंकि उन्हें मालूम नहीं था कि वह किस दिशा में जा रही है। उन्हें इस फैसले पर कोई पछतावा नहीं है क्योंकि उनके इस फैसले से वह और मजबूत तथा कठोर हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने यहां अच्छा समय व्यतीत किया है लेकिन अब स्थिति मुश्किल होती जा रही है, इसलिए सहने की क्षमता अब खत्म होने लगी है।
दरअसल शमीमा बेगम 13 फरवरी को शरणार्थी शिविर में मिली थी जिसके बाद से वह सुर्खियों में आई। अंकुजी ने बताया कि वह अपने बच्चे के बेहतर पोषण के लिए वापस लंदन जाना चाहती है ताकि उनके बच्चे को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकें। उनका यह फैसला पूरे लंदन में बहस का विषय बन गया है कि उन्हें यहां आने की अनुमति दी जाए या नहीं।