कन्नूर। केरल के कन्नूर शहर में गुरुवार को एक कार में आग लगने से आठ माह की गर्भवती महिला सहित दो लोगों की जलकर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मृतक के चार अन्य करीबी रिश्तेदार बाल-बाल बच गए। कार में सवार छह लोग परिवार की गर्भवती महिला को नियमित चिकित्सा जांच के लिए कुट्टीयट्टोर से जिला अस्पताल ले जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान भवन निर्माण ठेकेदार प्राजीत (32) और उसकी पत्नी रिशा (26) के रूप में हुई। दोनों जिले के मय्यिल के पास कुट्टीयट्टोर के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि यह घटना करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुई। जब कार जिला अस्पताल की ओर जा रही थी तभी कार में आग लग गई। सीट बेल्ट बंधी होने के कारण प्राजीत और रिशा कार से उतर नहीं पाए। जबकि रिशा के माता-पिता विश्वनाथन, सोभा, उसकी बहन सजना और मृतक दंपति की बेटी श्रीपार्वती (7) कार के पीछे के दरवाजे को खोलकर कूद गए।
अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लिया, लेकिन दम्पती की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि कार में आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने कहा कि कारणों का खुलासा फोरेंसिक जांच के बाद ही होगा।