Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Preparation of Board Examination in Jaunpur, CCTV in Examination Centers - जौनपुर में बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी, परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगे - Sabguru News
होम Career जौनपुर में बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी, परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगे

जौनपुर में बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी, परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगे

0
जौनपुर में बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी, परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगे
Preparation of Board Examination in Jaunpur, CCTV in Examination Centers
Preparation of Board Examination in Jaunpur, CCTV in Examination Centers
Preparation of Board Examination in Jaunpur, CCTV in Examination Centers

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षायें कराने की तैयारी पूरी हो गयी है। परीक्षायें सात फरवरी से शुरू होंगी। इसके लिये सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लग गये हैं और उनकी चारदीवारी भी बनवायी गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों ने कमरों की खिड़कियों और दरवाजों को भी दुरुस्त करा लिया है। परीक्षाओं को सुचारू तौर से कराने और नकल रोकने के लिये 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 56 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, छह जोनल मजिस्ट्रेट और दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं।

परीक्षा के लिये 255 केंद्रों में 7698 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है। सभी कक्ष निरीक्षकों को परिचय पत्र भी दिये गये हैं। इससे पता चल सकेगा कि किस कोड का कक्ष निरीक्षक किस परीक्षा केंद्र पर तैनात है। हर केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक के साथ सहायक केंद्र व्यवस्थापक भी रहेंगे। जौनपुर जिले में हाईस्कूल के 10,4501 छात्र और इंटरमीडियेट के 88,765 छात्र परीक्षाओं में शामिल होंगे।