गुजरात। जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है तब से उनके गृह राज्य गुजरात तरक्की के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा। विश्व के सबसे ताकतवर राष्ट्राध्यक्ष, चाहे जापान के पीएम शिंजो अबे हों या शी जिनपिंग या अब अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सभी अहमदाबाद आ चुके हैं। लेकिन आज हम कुछ और बात करेंगे। आज बात की जाएगी गुजरात के गौरव की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अपने राज्य को स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी का तोहफा दिया जो कि विश्व में सबसे ऊंची मीनार बन गई है। (यह स्टेच्यू सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा है)।
इसके बाद अहमदाबाद में अभी हाल ही में बना मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम या पूरे विश्व में सबसे बड़ा खेल ग्राउंड बन गया है जहां अभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भव्य स्वागत किया गया था। अब इसी कड़ी में एक और इतिहास रचने जा रहा है, पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात। अहमदाबाद के नजदीक अब एक मंदिर बनने की तैयारी है जो कि विश्व में सबसे बड़ा और ऊंचा मंदिर होगा। इस मंदिर के लिए शुक्रवार को तैयारी पूरी कर ली गई है, कल यानी शनिवार को इसका विधिवत तरीके से शिलान्यास भी किया जाएगा।
मंदिर बनाने की तैयारी हुई शुरू
यह मंदिर विश्व उमिया फाउंडेशन की ओर से अहमदाबाद के वैष्णोदेवी-जासपुर के पास 100 बीघा जमीन पर बनाया जाएगा। मंदिर पाटीदारों की कुलदेवी मां उमिया का होगा। इसकी ऊंचाई 431 (131 मीटर) फीट होगी। मंदिर को बनाने में करीब 1 हजार करोड़ का खर्चा आएगा। मंदिर के शिलान्यास में देशभर के करीब 2 लाख लोग शामिल होने का अनुमान है।
मंदिर के शिलान्यास से पहले अहमदाबाद में पाटीदार समाज द्वारा बाइक और कार लेकर ‘उमिया यात्रा’ निकाली गई। इस यात्रा में 52 गज की ध्वजा भी लाई गई थी। यात्रा शहर के अलग-अलग हिस्सों में निकाली गई। 37 किमी की यात्रा जासपुर में जाकर खत्म हुई जहां मंदिर का निर्माण होना है।
इस प्रकार हाेगा मंदिर का भव्य स्वरूप
ये मंदिर जर्मन और भारतीय आर्किटेक्ट ने मिलकर डिजाइन किया है। मंदिर के अंदर के हिस्से के व्यूइंग गैलरी से अहमदाबाद शहर का नजारा देखा जा सकेगा। यह व्यूइंग गैलरी तकरीबन 82 मीटर ऊंची होगी। मंदिर का गर्भगृह भारतीय संस्कृति के हिसाब से तैयार किया जाएगा और मंदिर के गर्भगृह में मां उमिया की मूर्ति 52 मीटर ऊंचाई पर प्रस्थापित की जाएगी। मंदिर में शिवलिंग भी स्थापित किया जाएगा।
इसके अलावा मंदिर में शिवलिंग भी स्थापित किया जाएगा। उमिया फाउंडेशन के अध्यक्ष आरपी पटेल ने कहा कि हमारे इस अभूतपूर्व समारोह के लिए करीब 50 कमेटियां बनाई गई हैं। जिसमें 5000 से ज्यादा स्वयंसेवक योगदान दे रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट द्वारा सरकार के सहयोग से विश्व का दूसरे नंबर का ट्री म्युजियम भी यहां बनाया जाएगा।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार