भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में बयाना तहसील के पीलूपुरा के पास अड्डा गांव में गुर्जर समाज की प्रस्तावित महापंचायत की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ हजार वर्गमीटर क्षेत्र में खेतों को ट्रैक्टरों से समतल कर महापंचायत के लिए सभा स्थल तैयार किया गया है। हालांकि राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से भी महापंचायत की तैयारियों पर पैनी नजर बना रखी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली महापंचायत में कानून व्यबस्था के लिए भरतपुर समेत गुर्जर बाहुल्य बाले इलाको में अतिरिक्त फोर्स भेजी गयी है। बताया गया है कि एसटीएफ की अतिरिक्त फोर्स इन जिलों के लिए रवाना की गई है। देर शाम तक आधा दर्जन एसटीएफ के भी भरतपुर पहुचने की सम्भावना सूत्रों ने बताई है।
महापंचायत आयोजको ने इस सभा मे 80 गावो से हजारो की संख्या में गुर्जर समाज के लोगो के पहुचने का दावा भी किया है।