Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिरोही में रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियां, हिंदू युवा अखाड़ा हुए सक्रिय - Sabguru News
होम Latest news सिरोही में रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियां, हिंदू युवा अखाड़ा हुए सक्रिय

सिरोही में रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियां, हिंदू युवा अखाड़ा हुए सक्रिय

0
सिरोही में रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियां, हिंदू युवा अखाड़ा हुए सक्रिय

सिरोही। रामनवमी को लेकर आगामी 30 मार्च को सनातन संस्कृति के साथ आराध्य प्रभु श्री राम के प्रति जनमानस की अटूट श्रद्धा, भक्ति का जबर्दस्त ज्वार उमड़ने का उत्साह मुख्यालय पर इस बार देखा जा रहा है। इस अवसर पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के आयोजक विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड सिरोही के तत्वावधान में श्रीरामनवमी महोत्सव सेवा समिति सिरोही ने आयोजन की रूपरेखा बनाकर शहर में संपर्क अभियान का आगाज कर दिया है।

आयोजन समिति के मीडिया प्रमुख लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर सामूहिक रूप से निकलने वाली शोभायात्रा में शौर्य व कौशल प्रदर्शन को लेकर श्रीराम सेन भाटकड़ा के युवाओं द्वारा प्रतिदिन रात्रि 8 से 10 बजे अखाड़ा में प्रशिक्षण तैयारियां शुरू हुई वही नशा व व्यसन मुक्ति की शपथ भी कार्यकर्ताओं ने ली।

आयोजन में पारंपरिक प्रसिद्ध गेर नृत्य, ढोल- बैंड, घोड़े, रथ, डीजे गरासिया समुदाय की सांस्कृतिक प्रस्तुति, महिला भजन मंडली, सुंदरकांड पाठ समिति सहित विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं, समाज, सेवा समितियों, शिक्षण संस्थाओं, व्यापार संघ, औद्योगिक इकाइयों आदि द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लेने की तैयारियां की जा रही है।

सनातन की विराट भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए वीएचपी के जिलाध्यक्ष और समिति संरक्षक शंकरलाल माली, महामंत्री शिवलाल सुथार, आयोजन समन्वयक कैलाश जोशी, प्रभारी जय गोपाल पुरोहित, संयोजक आनंद मिश्रा, अध्यक्ष रामलाल परिहार,बजरंग दल जिला सह संयोजक हिमांशु पुरोहित, प्रखंड अध्यक्ष अश्विन कोठारी, मंत्री कपिल त्रिवेदी सहित सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न बस्तियों, समाज आदि में बैठक करके आमजन को शोभायात्रा में आमंत्रित किया जा रहा है। श्रद्धालु भक्तों द्वारा इसके प्रति उत्साह प्रदर्शित करते हुए शोभायात्रा में जलपान, शीतल पेय व्यवस्था सहित पुष्प वर्षा आदि की तैयारी की जा रही है।

इसी तरह बस्तियों में संगठन रचना अनुसार नियुक्त पालक लगातार अपने-अपने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क करके लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भगवान के जन्मोत्सव आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आग्रह कर रहे हैं।

बस्ती योजना बैठक में स्थानीय व्यवस्था कमेटी बनाकर नागरिक तैयारी में जुटे है। बैठकों में निश्चित किया कि हजारों सनातनी भगवा ध्वज के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी क्रम में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजन को लेकर उत्साह बना हुआ है समीपवर्ती पालड़ी, पीपलकी, गोयली, रामपुरा में भी बैठक आयोजित की जा रही है।