अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय के विद्या विहार उद्यान में 1000 लोगों के बैठक की क्षमता युक्त सफेद रंग का वाटरप्रूफ पांडाल निर्मित किया जा रहा है। पंडाल में स्वर्ण पदक व पीएचडी उपाधि प्राप्तकर्ता जिसमें पुरुषों को सफ़ेद कुर्ता पायजामा व महिलाओ को लाल बॉर्डर वाली सफ़ेद रंग की सारी पहननी होगी।
दीक्षान्त समारोह की शोभायात्रा में शामिल होने वाले सभी प्रबन्ध बोर्ड के सदस्य, अधिष्ठताओ व विवि विभागों के अध्यक्ष सफेद रंग (ओफ़ वाइट) जोधपुरी सूट व केसरिया सांफ़ा पहनना होगा। विशेष आमन्त्रित मेहमानों व परिजनों के बैठने को अलग से व्यवस्था की गई है। पांडाल में हैंडबैग, मोबाइल, कैमरा आदि ले जाना मना है।
इस बार का दीक्षांत समारोह कई नवीनताएं लिए होगा। विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालयों के अधिकृत ध्वज समारोह स्थल पर लगाए जाएंगे तथा महाविद्यालयों के प्राचार्यो व प्रबंधकों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह सभी तैयारियों का खुद जायजा ले रहे हैं।
दीक्षांत समारोह के अध्यक्ष की अध्यक्षता कुलाधिपति कलराज मिश्र करेंगे तथा मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी होंगे। जल पुरूष व मैग्सेसे पुररस्कार प्राप्त राजेन्द्र सिंह दीक्षांत भाषण देंगे। अतिथियों के विश्वविद्यालय के श्रद्धानंद अतिथि गृह में ठहरने की व्यवस्थाओं का कुलपति सिंह ने जायजा लिया साथ ही परिसर को स्वच्छ बंनाने के साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया।
दीक्षांत समारोह में आने वाले विधार्थियों व उनके परिजनों किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा। जायजा लेने के दौरान कुलपति के साथ प्रोफेसर बीपी सारस्वत, सहायक कुलसचिव (दीक्षांत) डॉक्टर सूरज राव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर प्रवीण माथुर भी रहे।