बोगोटा। कोलंबिया में हो रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में तीन लोगों की मौत के बीच राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने बोगोटा के मेयर के अनुरोध पर राजधानी में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिये हैं। ड्यूक ने ट्वीट कर कहा कि बोगोटा के मेयर ने शहर में कर्फ्यू लागू करने का अनुरोध के बाद राजधानी में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि कोलंबिया में सरकार के विरोध में ढाई लाख लोगों के शुक्रवार को सड़कों पर उतरने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, हालांकि इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई।
स्थानीय मीडिया ने रक्षा मंत्री कार्लोस होम्स ट्रूजिलो के हवाले से बताया कि सरकार की नीतियों के विरोध में आम हड़ताल और राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों के दौरान तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी।
ट्रूजिलो ने कहा कि अधिकारियों ने हिंसा के कारण वेले के दो शहरों बुनावेंटुरा में दो लोगों की और कैंडेलारिया में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।