नयी दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत के लिये बधाई दी है।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सोमवार को ड्रॉ समाप्त हुआ जिससे भारत ने 2-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली।
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम की जीत के लिये उन्हें देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राजनेताओं एवं क्रिकेट जगत से भी टीम ढेरों बधाईयां मिलीं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने भी टीम इंडिया को इस जीत के लिये सराहा है।
राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में लिखा,“विराट कोहली और भारतीय टीम काे आस्ट्रेलियाई जमीन पर पहली बार मिली जीत के लिये बधाई। कमाल की गेंदबाजी की और इस टीम प्रयास की वजह से आपने हमें गौरवान्वित किया। चलिये इसे आदत बनायें।”
प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट करके टीम इंडिया को इस जीत के लिये बधाई दी और उन्हें इसकी हकदार बताया। उन्होंने लिखा,“आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत। भारतीय टीम को इस जीत के लिये बधाई। इस सीरीज़ में यादगार प्रदर्शन के साथ टीम एकजुटता रहा। आगे आने वाले मैचों के लिये शुभकामनाएं।”