नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर को उनकी 127वीं जयंती पर भावभीनी-श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने का मुख्य समारोह संसद भवन परिसर में आयोजित किया गया जहां उनकी प्रतिमा पर काेविंद, नायडू और मोदी ने पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद्र गहलौत मौजूद थे।
इससे पहले डा. अंबेडकर को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में भी उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि दी गयी। इस अवसर पर एक प्रार्थना सभा का भी अायोजन किया गया। बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर देशभर में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।