Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
President Kovind tomorrow gave 42 artists to Sangeet Natak Akademi Award for tomorrow - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल देंगे 42 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार - Sabguru News
होम Delhi राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल देंगे 42 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल देंगे 42 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार

0
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल देंगे 42 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
President Kovind tomorrow gave 42 artists to Sangeet Natak Akademi Award for tomorrow
President Kovind tomorrow gave 42 artists to Sangeet Natak Akademi Award for tomorrow
President Kovind tomorrow gave 42 artists to Sangeet Natak Akademi Award for tomorrow

नयी दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को देश के जाने माने 42 कलाकारों को वर्ष 2017 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगे।

कोविंद राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में संगीत नाटक नृत्य वादन एवं गायन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इन कलाकारों को सम्मानित करेंगे। इन कलाकारों को पुरस्कार में एक लाख रुपये का चेक प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री डॉ महेश शर्मा एवं संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष शंकर सेन एवं अन्य गणमान्य अतिथि भी रहेंगे।

पुरस्कार पाने वाले प्रमुख कलाकारों में रमा वैद्यनाथन (नृत्य), गुंदेचा बंधु (ध्रुपद), राजेंद्र प्रसन्ना (बांसुरी), हेमा सहाय (अभिनय), बापी बोस (निर्देशन ) और शोभा केसर (कथक) आदि शामिल हैं। लोककला पारंपरिक कला मुखौटा नृत्य आदिवासी संगीत आदि के क्षेत्र में भी पुरस्कार दिए जायेंगे। इन कलाकारों का चयन गत वर्ष इम्फाल में अकादमी की जनरल कौंसिल की बैठक में किया गया था।