Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राष्ट्रपति कोविंद ने की आदिवासी महिला के ई-रिक्शे की सवारी
होम Chhattisgarh राष्ट्रपति कोविंद ने की आदिवासी महिला के ई-रिक्शे की सवारी

राष्ट्रपति कोविंद ने की आदिवासी महिला के ई-रिक्शे की सवारी

0
राष्ट्रपति कोविंद ने की आदिवासी महिला के ई-रिक्शे की सवारी
President Kovind's e-rickshaw ride of tribal woman
President Kovind's e-rickshaw ride of tribal woman
President Kovind’s e-rickshaw ride of tribal woman

दंतेवाड़ा । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज यहां आदिवासी महिला फूलमती भास्कर के ई-रिक्शे की सवारी की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोविंद ने यह जानकर खुशी जताई कि राज्य सरकार ने इस आदिवासी बहुल जिले की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वसहायता समूहों का गठन करते हुए उनके लिए कई प्रकल्पों की शुरूआत की है, जिनमें ई-रिक्शे का प्रोजेक्ट भी शामिल है।

कोविंद ने इसे महिला सशक्तिकरण और महिला स्वावलंबन के साथ-साथ पर्यावरण की दृष्टि से भी काफी उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इससे हितग्राही महिलाओं के परिवारों की आमदनी भी बढ़ेगी।

कोविंद ने ई-रिक्शा चालक श्रीमती फूलमती भास्कर से इस नये व्यवसाय के बारे में उनके अनुभवों को भी साझा किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और स्कूल शिक्षा तथा आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप सहित अनेक वरिष्ठजन उपस्थित थे।