Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
President of china Jinping will visit Nepal after India - Sabguru News
होम World Asia News चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के बाद नेपाल का दौरा करेंगे

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के बाद नेपाल का दौरा करेंगे

0
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के बाद नेपाल का दौरा करेंगे
Chinese President Xi Jinping to visit Nepal after India
Chinese President Xi Jinping to visit Nepal after India

Chinese President Xi Jinping to visit Nepal after India

काठमांडू चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 12-13 अक्टूबर को नेपाल का दौरा करेंगे।

जिनपिंग 11-12 अक्टूबर को भारत दौरे के बाद नेपाल का यह दौरा करेंगे। किसी चीनी राष्ट्रपति का यह 23 वर्ष बाद नेपाल का पहला दौरा होगा। इससे पहले पूर्व चीनी राष्ट्रपति जियांग जेमिन ने वर्ष 1996 में नेपाल का दौरा किया था।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि इस दौरान जिनिपंग और नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करेंगे।

चीन 1990 के दशक से भारत के इस पड़ोसी देश में गहरी दिलचस्पी ले रहा है और इसके साथ अच्छा और प्रभावी संबंध विकसित कर चुका है।

चीनी राष्ट्रपति भारत दौरे के बाद चेन्नई के समीप महाबलीपुरम या मल्लापुरम से काठमांडो के लिए उड़ान भरेंगे। इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को चीन के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दूसरा अनौपचारिक शिखर सम्मेलन चेन्नई में होगा।

जिनपिंग और मोदी के बीच पहला अनौपचारिक शिखर सम्मेलन पिछले वर्ष 27-28 अप्रैल को चीन के वुहान में हुआ था।

इस बीच, चीन के उपविदेश मंत्री लुओ झााओहुई ने बेल्ट एंड रोड के निर्माण में नेपाल काे चीन का महत्वपूर्ण भागीदार बताते हुए गुरुवार को कहा कि दोनेां देशों ने एक दूसरे के साथ समानता का व्यवहार किया है और दश्कों से एक दूसरे का समर्थन करता आ रहा है।

राष्ट्रपति जिनपिंग नेपाल दौरे के दौरान राष्ट्रपति भंडारी की तरफ से आयोजित स्वागत समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

नेपाल के विदेश मंत्रालय के अनुसार इस दौरान नेपाली प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और अन्य नेता भी  जिनपिंग से मुलाकात करेंगे।