Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना - Sabguru News
होम UP Gorakhpur राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

0
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

गोरखपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार देर शाम उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित शिवावतारी बाबा गोरखनाथ के मंदिर में गाेरक्षनाथ का दर्शन पूजन किया।

विश्वप्रसिद्ध नाथ पंथ की इस पीठ पर पधारे राष्ट्रपति का गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में अभूतपूर्व स्वागत किया गया। राष्ट्रपति ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद गोशाला जाकर गोसेवा की और मुख्यमंत्री की तरफ से आयोजित जलपान में शामिल हुए। इस अवसर पर राष्ट्रपति के साथ देश की प्रथम महिला सविता कोविंद और प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी उपस्थित रहीं।

राष्ट्रपति कोविंद 101 वेदपाठी विद्यार्थियों द्वारा उच्चारित वेदमंत्रों की गूंज के बीच मुख्य मंदिर में शिवावतारी गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा के समक्ष पहुंच कर पूरी श्रृद्धा भाव से दर्शन किए। यहां राष्ट्रपति के साथ गुरु गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के तीन आचार्यों ने विधि विधान से पूजन की प्रक्रिया संपन्न कराई। गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद कोविंद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज की समाधि पर पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

गोरखनाथ मंदिर आगमन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंदिर की गोशाला भी गए। यहां उन्होंने गोसेवा करते हुए गायों को गुड़ रोटी व हरा चारा खिलाया।

मंदिर की गोशाला का भ्रमण करने के बाद राष्ट्रपति कोविंद मंदिर परिसर में स्थित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार पहुंचे। यहां उनके सम्मान में योगी आदित्यनाथ की तरफ से जलपान का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर आमंत्रित विशिष्टजनों से राष्ट्रपति ने एक एक कर मुलाकात की और उनसे परिचय प्राप्त किया।