Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राष्ट्रपति कोविंद ने डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद डिग्री स्वीकारने से मना किया
होम Headlines राष्ट्रपति कोविंद ने डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद डिग्री स्वीकारने से मना किया

राष्ट्रपति कोविंद ने डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद डिग्री स्वीकारने से मना किया

0
राष्ट्रपति कोविंद ने डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद डिग्री स्वीकारने से मना किया
President ram nath kovind refuses to accept honorary doctorate from solan university
President ram nath kovind refuses to accept honorary doctorate from solan university

शिमला/सोलन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज डॉ़ वायएस परमार विश्वविद्यालय की ओर से दी जा रही डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद डिग्री स्वीकारने से मना कर दिया।

राष्ट्रपति जो यहां विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में थे, ने कहा कि मैं आपकी भावना की कद्र करता हूं लेकिन मैं इसके लिए काबिल नहीं हूं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर उपस्थित थे।

सोलन जिले के नौनी स्थित बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ़ एच़सी़ शर्मा ने बताया कि जब मंच पर राष्ट्रपति को मानद डिग्री से सम्मानित करने की घोषणा की गई तो उन्होंने विनम्रता से इसे स्वीकारने से मना कर दिया। इससे पूर्व राष्ट्रपति ने छात्रों को स्वर्ण पदक और डिग्रियां बांटीं।