Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रामनाथ कोविंद ने जगन्नाथ मंदिर में की पूजा, एक लाख रुपए दिए दान - Sabguru News
होम India City News रामनाथ कोविंद ने जगन्नाथ मंदिर में की पूजा, एक लाख रुपए दिए दान

रामनाथ कोविंद ने जगन्नाथ मंदिर में की पूजा, एक लाख रुपए दिए दान

0
रामनाथ कोविंद ने जगन्नाथ मंदिर में की पूजा, एक लाख रुपए दिए दान

पुरी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने तीन दिवसीय ओडिशा दौरे के अंतिम दिन सोमवार को पत्नी तथा पुत्री के साथ जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

कोविंद कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्वाह्न लगभग 9.10 मिनट पर मंदिर पहुंचे। गजपति दिब्यसिंह देव मंदिर के अध्यक्ष के साथ-साथ भगवान जगन्नाथ के प्रथम पुजारी, श्रीजगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक डॉ.कृष्ण कुमार, कलक्टर समर्थ वर्मा, पुलिस अधीक्षक के विशाल सिंह और अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) यशवंत जेठवा ने मंदिर के गेट पर कोविंद का गर्मजोशी से स्वागत किया।

गजपति दिब्यसिंह देब ने राष्ट्रपति को धार्मिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला विशेष रेशम कपड़ा से बना एक पारंपरिक वस्त्र ‘खंडुआ पाटा’ भेंट किया। राष्ट्रपति ने मंदिर में अपने परिवार के सदस्यों के साथ भगवान जगन्नाथ तथा उनके भाई बलभद्र तथा बहन सुभाद्रा की पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य मंदिर में देवी विमला तथा महालक्ष्मी का दर्शन किया और मुक्ति मंडप पर बैठे पंडितों को भजन सुना।

डॉ. कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति ने मुख्य मंदिर के हुंडी में एक लिफाफा डाला। उन्होंने बताया कि मंदिर हो रहे बदलावों को देखकर राष्ट्रपति खुश हुए। इस दौरान मंदिर प्रशासन ने कोविद को एक पट्टाचित्र भेंट किया।

कोविंद अपने परिवार के साथ करीब 45 मिनट तक मंदिर में रहे। मंदिर से निकलने के बाद उन्होंने पत्रकारों के साथ फोटों खिंचवाई तथा वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। कोविंद ने मंदिर के विकास के लिए मंदिर प्रशासन को एक लाख रुपए का दान दिया।